झारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट
इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन मैं काफी सफलतापूर्वक जिला अध्यक्ष विजित संपन्न हुआ।
चंदनडी में स्थित एडवोकेट प्रकाश सहाय जी के निवास पर बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर हुनर का उद्घाटन इनर व्हील जिला 325 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमै डॉ रागिनी रानी जी द्वारा किया गया। इस सेंटर में करीबन 3 महीने से क्लब के फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट सिखा रही है। उद्घाटन के बाद बच्चों के बीच हुनर के बच्चों को टी-शर्ट बांटा गया साथ ही चॉकलेट्स एवं स्टेशनरीज बाटा गया । ट्रेजर राखी झुनझुनवाला ने सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चे काफी उल्लास से डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रागिनी जी को अपने द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स और क्राफ्ट्स दिखाएं। शाम के 5:00 बजे जिला अध्यक्ष रागिनी रानी जी द्वारा एग्जीक्यूटिव मीटिंग के बाद होटल अशोका इंटरनेशनल में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलन एवं आइसो स्मृति आनंद द्वारा इनर व्हील प्रेयर से की गई। मेंबर्स द्वारा वेलकम गीत प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में आई DC डॉ रागनी रानी ज़ी का वेलकम प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में आए हुए गानमान्य व्यक्तियों का वेलकम मेंबर्स द्वारा किया गया। सेक्रेटरी कविता राजगढ़िया द्वारा बनाए गए क्लब के बुलेटिन एवं ई -बुलेटिन का विमोचन DC डॉ. रागिनी रानी ज़ी द्वारा किया गया। मंच संचालन एवं वोट आफ थैंक्स वाइस प्रेसिडेंट सोनाली तरवे द्वारा किया गया। नेशनल एंथम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। क्लब के फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय की निगरानी में यह पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को पांच स्मार्ट स्टिक दिया गया और जरूरतमंद औरतों को दो सिलाई मशीन दी गई। कार्यक्रम के दौरान क्लब के सभी ऑफिस बीयर्स एवं मेंबर्स उपस्थित रहे
Comments0