TpY0GUr6BUOoGSY9GpAiGpOpTA==

सलेलियों की करतूत से आहत छात्रा ने टंकी से कूद कर दे दी जान big news 2024

परिजनों की तहरीर पर पुलिस कर रही जांच पड़ताल

सलेलियों की करतूत से आहत छात्रा ने टंकी से कूद कर दे दी जान
झांसी। झांसी में सहेलियों का बनाया वीडियो एक छात्रा के लिए मौत का सबब बन गया। होली के दिन 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के घर से निकल रहे एक युवक का वीडियो सहेलियों ने बनाकर 'ये है प्यार खुलेआम' मैसेज के साथ इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इससे बदनामी के डर से छात्रा परेशान हो गई। उसने घर के पास ही 50 फीट ऊंची टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर जांच भी शुरू कर दी है। कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव भदरवारा निवासी कैलाश की बेटी सोनिया (18) 12वीं की छात्रा थी। हाल ही में उसने बोर्ड का एग्जाम दिया था। सोमवार को वह घर पर अकेली थी। इसी बीच गांव का एक युवक उसके घर पर पानी पीने आया। पानी पीकर निकलते समय उसकी कुछ सहेलियों ने वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम पर 'ये है प्यार खुलेआम' लिखकर वायरल कर दिया। वीडियो छात्रा ने देखा तो परेशान हो गई। अपनी बदनामी के डर से वह पास ही स्थित 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। छात्रा के पानी टंकी पर चढ़ते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन, उसने टंकी से छलांग लगा दी। उसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। छात्रा के पिता ने गांव की चार लड़कियों पर बेटी का वीडियो बनाकर गलत कमेंट्स लिखकर वायरल करने का आरोप लगाया। पिता ने कहा कि बदनामी के डर से उसने यह कदम उठाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है। किसी तरह की तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Comments0

Type above and press Enter to search.