एसओजी टीम व दो थानों को पुलिस को बड़ी मशक्कत के बाद मिली सफ़लता
 |
फतेहपुर में आज दिनांक-23.03.2024 को समय करीब-04.20 बजे एक बदमाश के भागने की सूचना कन्ट्रोल रूम से प्राप्त हुयी कि SOG पीछा कर रही है उक्त सूचना होने पर प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर के मय हमराह के सूचना करते हुए थाना मलवा की पुलिस को भी सूचना दी गयी तथा महर्षि रोड पर घेराबदी कर एक बदमाश जो कि मोटरसाइकिल से भाग रहा था जिसका SOG व थाना पुलिस पीछा कर रही थी ,सामने पुलिस गाड़ी देखकर बायी तरफ खेतों की तरफ मोटर साइकिल मोड़ कर भागा तथा पुलिस पर फायरिंग करने लगा जबाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हुआ है। उक्त घायल बदमाश के पास जाकर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अंकित उर्फ शेरा पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम बसावनपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर बताया जो कचहरी परिसर फतेहपुर मे बने लाकप से दिनांक-11.03.2024 को भागा हुआ था जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0-93/24 धारा-223/224भादवि पंजीकृत है। जिस पूर्व में ₹25000/- का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल बदमाश को वास्ते चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल फतेहपुर भेजा गया है। मौके पर यूनिट की टीम मौके पर मौजूद है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
अभियुक्त अंकित उर्फ शेरा निवासी ग्राम बसावन पुर थाना औंग जनपद फ़तेहपुर का आपराधिक इतिहास
अंकित उर्फ शेरा पुत्र वीर सिंह निवासी बसावनपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर उम्र करीब 26 वर्ष HS N0 728 दिनांक 21.07.2020 को हिस्ट्रीशीट खोली गयी है ।
• टाप 10 अपराधी भी है ।
• थाने की कुख्यात लिस्ट में भी है।
Comments0