TpY0GUr6BUOoGSY9GpAiGpOpTA==

ग्रीन'फार्म हाउस मे मेहमानों पर फूल बरसाने को बुलाई गई लड़की को मैनेजर ने बनाया हवस का शिकार

अब ब्लैक मेल कर बार बार करता रहा रेप 

ग्रीन'फार्म हाउस मे मेहमानों पर फूल बरसाने को बुलाई गई लड़की को मैनेजर ने बनाया हवस का शिकार

UP : गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 'वेलकम गर्ल' के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला टीला मोड़ स्थित 'ग्रीन'फार्म हाउस का है। जहां शादी समारोह के दौरान युवती को अन्य लड़कियों के साथ मेहमानों के ऊपर फूल बरसाने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान फार्म हाउस के मैनेजर भरत राठी ने अकेले मे मौका पाकर युवती को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी, जिसे पीने के बाद युवती बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी मैनेजर ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
ब्लैकमेल कर बार-बार किया रेप आरोप है कि इस दौरान फार्म हाउस के मैनेजर भरत राठी ने 'वेलकम गर्ल' युवती को झांसे में लेकर कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद आरोपी ने नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मैनेजर यही नहीं रुका और वह आरोपी किशोरी को ब्लैकमेल कर उसके साथ बार-बार  दुष्कर्म करने लगा। किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में बताया और फिर परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। 


Comments0

Type above and press Enter to search.